Shab-e-baraat
Shab-e-Baraat is made up of two words, Shab and Baraat, where Shab means night while Baraat means acquittal. According to the Islamic calendar, this night begins once a year after sunset on the 14th of Shaban month. For Muslims, this night is considered a night of great fijilat (glory), on this day all the Muslims of the world pray to Allah. They beg for prayers and pray for their sins.
..........................................................................................
शब-ए-बारात
शब-ए-बारात दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहाँ शब का अर्थ रात होता है वहीं बारात का मतलब बरी होना होता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फज़ीलत (महिमा) की रात मानीजाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon